युवाओं की राजनीति में भागीदारी जरूरी: संतोष कुमार
•••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा से० के युवा कमिटी द्वारा पटना के विद्यापति भवन में युवा सम्मेलन सह स्वामी विवेकानंद जयंती समारोह आयोजित किया गया।इस कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन विशिष्ठ अतिथि,पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिहार सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ संतोष कुमार सुमन जी ने किया।कार्यक्रम के संबोधित करते हुए डॉ संतोष कुमार सुमन जी ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी कहा करते थे कि प्रत्येक व्यक्ति में दो सेंस होता है एक पॉजिटिव दूसरा निगेटिव,युवा अपना ऊर्जा पॉजिटिव कार्यों में लगाए तो हवा के दिशा को मोड़ सकता है समुद्र के लहरों को चीरते हुए पार कर सकता है।हम युवाओं से आग्रह करते है कि आप अपना कार्य करते हुए कुछेक समय सामाजिक और राजनीतिक गतिविधि में भी हिस्सा ले जिससे आने वाले समय में देश और सशक्त और समृद्ध होगा।हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा गरीबों के लिए कार्य करती है और सबको एक साथ लेकर चलने की काम करती है।हम पार्टी का गठन जिस सिद्धांत और उद्देश्य से किया गया है जरूर एक दिन सफलता मिलेगी। आपलोग इस पार्टी से अपने अपने क्षेत्र में और भी लोगों को जोड़िए।पार्टी के संरक्षक माननीय जीतनराम मांझी जी ने इस पार्टी का गठन गरीबों की आवाज बुलंद करने के लिए किया था और उसमें सफलता भी दिन प्रति दिन मिल रहा है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में युवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मो कमाल परवेज जी ने कहा कि आज सभी युवाओं को शपथ लेना चाहिए कि हम साभी हम स्वामी विवेकानंद जी के बताए हुए रास्तों पर चलेंगे और उनके नीति और सिद्धांत को आत्मसात करेंगे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा के प्रदेश अध्यक्ष कुमार शुभम जी ने किया जबकि संचालन युवा के राष्ट्रीय प्रधानमहासचिव सह पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी गिरधारी सिंह ने की।कार्यक्रम में मुख्य रूप से पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राकेश रंजन जी,राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता श्याम सुंदर शरण,आर के दत्ता,राम जी राय जी,रबिंद्र बाबा,कश्मीरी सिन्हा,महाराजा खान,पंकज मालाकार,शालिम सिद्दीकी,मधु सिन्हा,एजाज अहमद,सन्नी दुबे,मनोज सिन्हा,पुष्प,बबीता कुमारी,सोनी कुमारी,आदित्य राज,अमन कुमार,मनोज कुमार,पन्ना कुमार,साकेत यादव,राजेश प्रसाद,सुजय पाण्डेय आदि लोग उपस्थित थे।