पटना जंक्शन पर अवैध विदेशी शराब के साथ दो बालक गिरफ्तार
====================================
पटना।दिनाक-21.01.2025
आज दिनांक-21.01.2025 को रेल नियंत्रण कक्ष, पटना जंक्शन द्वारा सूचना दिया गया कि गाड़ी सं0-22354 डाउन हमसफर एक्सप्रेस के कोच सं०-बी-1, वर्थ सं0-46 पर शराब लाने की सूचना है। उक्त ट्रेन जब समय करीब 08:42 बजे बक्सर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या-01 पर रूकी तो प्लेटफॉर्म डियुटी पर पूर्व से तैनात पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों द्वारा कोच सं0-बी-1, वर्थ सं0-46 को चेक करने पर पाया गया कि उसी बर्थ पर यात्रियों के द्वारा दो (02) विधि-विरूद्ध बालक को काला रंग का पिट्ठु बैग के साथ पकड़कर रखे हुआ है। उक्त दोनो बालक को बैग के साथ रेल थाना बक्सर लाया गया। नाम पता पूछने पर क्रमशः 01. पिता मनोज महतो एवं 02. विनोद महतो दोनो सा०-लोहियापुर, थाना-आगमकुआ, जिला-पटना बतलाया गया। विधिवत तलाशी लिये जाने के क्रम में काला रंग के पिट्ठु बैग से 45 पीस आफ्टर डार्क ब्लू (प्रत्येक 180 मि0ली0) कुल-8.100 लीटर बरामद हुआ।
इस संबंध में रेल थाना बक्सर कांड सं0-16/25 दिनांक-21.01.2025 धारा 30 (ए) बिहार मद्य निषेध उत्पाद संशोधित अधिनियम-2022 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।