January 23, 2025

Warning: sprintf(): Too few arguments in /home/webindia/public_html/publiceye.co.in/wp-content/themes/chromenews/lib/breadcrumb-trail/inc/breadcrumbs.php on line 253

68वीं नेशनल स्कूल गेम साइकलिंग का हुआ भव्य शुभारंभ
======================================पट

ना। 22जनवरी
बिहार में पहली बार हो रही 68वीं नेशनल स्कूल गेम्स साइकिलिंग चैंपियनशिप गंगा पथ पर बुधवार को शुरू हुआ। 24 जनवरी तक चलने वाली इस चैंपियनशिप का उद्घाटन ट्रैफिक के एडीजी सुधांशु कुमार ने किया। खेल विभाग और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा बिहार साइकिलिंग एसोसिएशन के सहयोग से आयोजित इस चैंपियनशिप में 22 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के करीब 700 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। पहले दिन कई खिलाड़ियों ने दमखम दिखाया और अगले दौर में प्रवेश किया। अंडर 14, 17 और अंडर-19 में हर राज्य से बालक और बालिका दोनों श्रेणी में हर आयुवर्ग के लिए 4-4 खिलाड़ी और सभी आयु वर्ग के लिए 6 प्रशिक्षक व 6 मैनेजर शामिल हुए।

पहले दिन आई टी टी अंडर-17 बालक वर्ग के 15 किलोमीटर में राजस्थान के महादेव सारण प्रथम एवं नारायण गोदरा दूसरे स्थान पर रहे। वहीं हरियाणा के मुकेश एन्गा तीसरा स्थान प्राप्त किया।
जबकि बालिका अंडर 19 के 15 किलोमीटर मे गजानंद नरराकत (महाराष्ट्र) प्रथम, लक्ष्मी विश्नोई (राजस्थान) द्वितीय और बिहार की शालनी कुमारी तीसरे स्थानपर रही।
जबकि बालक अंडर 14 के 10 किमी में तानीश (हरियाणा) प्रथम, धर्माराम सारण (राजस्थान) द्वितीय एवं प्रिंस (बिहार) तीसरे स्थान पर रहे।
वही बालिका अंडर 14 वर्ग के 10 किलोमीटर में डिंपल कुमारी (राजस्थान) प्रथम ,बिहार की शालिनी कुमारी द्वितीय एव तीसरे स्थान पर हरियाणा की गजल कुमारी रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *