मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने किया पटना के प्रमुख पार्कों का निरीक्षण, लिया जन सुविधाओं और व्यवस्थाओं का जायजा
===================================
दिनांक 23 जनवरी 2025, पटना : पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, बिहार सरकार के माननीय मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने आज राजधानी पटना स्थित तीन प्रमुख पार्कों – राजधानी वाटिका इको पार्क, वीर कुंवर सिंह पार्क, और श्री कृष्णा नगर पार्क (7) का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने पार्कों में जन सुविधाओं, उपकरणों, और विधि व्यवस्था का गहन निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने पार्कों में उपलब्ध जन सुविधाओं जैसे पेयजल, स्वच्छता, बैठने की व्यवस्था, बच्चों के खेलने के उपकरण, और सुरक्षा के इंतजाम का जायजा लिया। इसके उपरांत उनहोंने विभाग के संबंधित अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि सभी व्यवस्थाएं नागरिकों की जरूरतों के अनुरूप हों और पार्क का पर्यावरण संरक्षित रहे। इसके अलावा पार्कों में साफ-सफाई और हरियाली को प्राथमिकता दी जाए।
उक्त अवसर पर मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने भ्रमण के दौरान स्थानीय नागरिकों और पार्क में आने वाले आगंतुकों से मुलाकात की। उन्होंने उनकी समस्याओं को सुना और आश्वस्त किया कि इन मुद्दों का शीघ्र समाधान किया जाएगा। उन्होंने राज्य सरकार की राजधानी पटना के सभी पार्कों को आधुनिक और पर्यावरण अनुकूल बनाने के लिए प्रतिबद्धता को दुहराया। निरीक्षण के दौरान विभागीय अधिकारियों और स्थानीय प्रबंधन टीम कर्मी मंत्री के उपस्थित रहे।