राज्य सरकार द्वारा लाए गए नियोजन नीति में 60-40 के फार्मूले के विरोध को लेकर आज छात्र संगठनों ने झारखंड बंद का आह्वान किया है। जिसका असर आदित्यपुर में भी देखने को मिल रहा है बड़ी संख्या में छात्रों का एक दल मोटरसाइकिल में सवार होकर नारेबाजी करते हुए टाटा कंडरा मार्ग पर जगह जगह प्रदर्शन करते देखे गए प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने आदित्यपुर टोल प्लाजा को जाम कर दिया और जबरदस्त नारेबाजी की जिसका असर राहगीरों ,एवं लंबी दूरी की गाड़ियों पर देखने को मिल रहा है हलांकि इस बन्दी को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्कता बरते हुए हैं और जगह-जगह पर फोर्स की तैनाती कर दी गई है आपको बता दें कि राज सरकार द्वारा 60- 40 के फार्मूले पर नियोजन नीति, आरक्षण रोस्टर, सरकारी संस्थानों में डीएलडी की पढ़ाई को बंद किए जाने खिलाफ एवं खतियानी आधार पर नियोजन नीति निर्धारित करने की मांग को लेकर झारखंड स्टेट स्टूडेंट यूनियन द्वारा एक बंदी का आवाहन किया गया था