=======================
पटना। भारतीय राष्ट्रीय उपभोक्ता सहकारी संघ NCCF ने पटना में आज 9 दिसंबर से आम जनों के लिए रियायती दरों पर भारत ब्रांड आटा की बिक्री शुरू कर दी।
भारत ब्रांड आटा की बिक्री मोबाइल वैन के द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में की जाएगी इसके अलावा विक्रय केंद्रों का भी व्यवस्था किया गया है।
एनसीसीएफ के शाखा प्रबंधक विजय कुमार सिंह ने मोबाइल पिकअप वैन को हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया, यह पिकअप वैन शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर भारत ब्रांड आटा की बिक्री करेगी,जिससे आम उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी।
इस अवसर पर शाखा प्रबंधक विजय कुमार सिंह ने कहा कि भारत ब्रांड आटा के अलाबा भारत ब्रांड चावल, चना दाल, चना हॉल ,मूंग इत्यादि सामानों को एनसीसीएफ द्वारा शीघ्र ही विक्रय केंद्रो पर उपलब्ध कराएगी। इससे पहले प्याज की बिक्री मोबाइल वैन से शहर के विभिन्न क्षेत्रों में की जा रही थी जिससे उपभोक्ताओं को बहुत राहत मिली।
भारत ब्रांड आटा जिसकी कीमत ₹30 प्रति किलो के दर से तय किया गया है जो की 10 किलो के बैग में उपलब्ध होगी जिसकी कीमत ₹300 रखी गई है, यह आटा प्रीमियम क्वालिटी की बताई गई। जो की बाजार से बहुत सस्ता और किफायती है।
एनसीसीएफ के निखिल कुमार सिंह ने बतलाया कि पटना के अलावा अन्य शहरों में भी भारत ब्रांड आटा एवं अन्य सामानों की बिक्री की जाएगी । उन्होंने कहा कि संस्था द्वारा पूरे बिहार में रिटेल काउंटर के द्वारा इन सभी चीजों की बिक्री की जाएगी जो कि उपभोक्ताओं को उचित दाम पर उपलब्ध होगी। कुछ ही दिनों में पटना के बाद मोतिहारी में इन सभी सामानों को उपलब्ध करा दिया जाएगा और धीरे-धीरे पूरे बिहार में इसकी बिक्री शुरू कर दी जाएगी।
गौर तलब है कि NCCF जो कि उपभोक्ता मामला खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय भारत सरकार के अधीनस्थ कार्य करती है ने भारत ब्रांड के नाम से विभिन्न खाद्य पदार्थों की बिक्री कर रही है