झारखंड राज्य अनुसचिवीय कर्मचारी संघ समाहरणालय संवर्ग जिला इकाई गुमला द्वारा आज हड़ताल के 23वे दिन अपने नव सूत्री मांगों की पूर्ति हेतु सरकार का ध्यान आकृष्ट कराने एंव सरकार के प्रति अपना रोष दिखाते हुए कचहरी परिसर से विभिन्न कार्यालय से होते हुए उपायुक्त कार्यालय तक रैली निकाली गयी, चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी संघ के सदस्यों के द्वारा भी दर्जनों की संख्या में अपनी जायज माँगो के समर्थन में हड़ताल में शामिल हुए और बताया गया कि कल तक पूर्ण रूप से सभी चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी हड़ताल में चले जायेंगे,चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी संघ के अंकुर किण्डो के द्वारा बताया गया कि सरकार जब तक हमलोगो की माँग पूरा नहीं करेगी हमलोग पूर्ण रूपेण हड़ताल में ही रहेंगे, बबूलाल उरांव के द्वारा बताया गया की यदि सरकार सकारात्मक पहल नहीं करती है तो आंदोलन और तीव्र गति से किया जायेगा, वैशाली कुमारी के द्वारा बताया गया की सरकार निश्चित रूप से झुकेगी और हमारी मांगे को देने हेतु विवश होना पड़ेगा , युवा वर्ग के कर्मी के द्वारा बताया गया की अभी तो हमलोग शुरुआत किए है अभी पूरा ऊर्जा बाकि है, आगे की रणनीति इससे भी बड़ा होगा ताकि सरकार को निश्चित रूप से झुकना पड़ेगा, जिसमें जिला अध्यक्ष योगेंद्र गोप के साथ-साथ संघ के जिला सचिव प्रकाश चंद्र भगत , त्रिभुवन नाथ निराला, राकेश किण्डो, अजित कुमार चौधरी, दिनेश कुमार गोप, शैलेश साहू, राकेश रविंद्र, विष्णु चरण भगत, दिनेश्वर भगत , अभिषेक वर्मा,अंकिता कुमारी, सदानन्द, रूपा कुमारी, संजय गोप, सुनील साहू, पिंकी तिर्की, अर्पणा कुमारी, निपुणता कुमारी, कल्याणी कुमारी, वैशाली कुमारी, अंकिता कुमारी, बसंती कुमारी असुर, रजंती कुमारी, कौशिक कुमार, शुभम कुमार, पंकज कुमार, अभिजीत आनंद, पंकज कुमार के साथ-साथ काफी संख्या में संघ के कर्मी गण उपस्थित हुए।
#gumla @followers Hemant Soren #ranchi #cmojharkhand