एल एंड टी सुरक्षा माह के अवसर पर रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन, शिविर में लोगों ने 51यूनिट रक्तदान किया
======================================
पटना। 21जनवरी
एलएंडटी सुरक्षा माह के अवसर पर एलएंडटी कंस्ट्रक्शन ने पीसी08आर पटना म्यूजियम सबवे टनल प्रोजेक्ट्स में प्रथमा ब्लड बैंक के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया। रक्तदान शिविर में 51 इंजीनियर और कर्मचारी शामिल हुए। एकत्रित रक्त से कैंसर, थैलेसीमिया से पीड़ित लोगों और जरूरतमंद लोगों की मदद की जाएगी।
रक्तदान शिविर में रक्तदान करने आए लोगों ने कहा कि रक्तदान से बढ़कर कोई दान नहीं, रक्तदान के प्रति समाज में पहले की अपेक्षा लोगों में जागरूकता आई है लेकिन हमें और भी जागरूक बनना होगा, जिसके लिए जागरूकता अभियान चलाने की जरूरत है ताकि इसका फायदा प्रत्येक व्यक्तियों को मिले।
इस आयोजन की अवसर पर लार्सन एंड टूब्रो कि वरिष्ठ प्रबंधक ने कहा की हमारी कंपनी प्रतिवर्ष जनवरी माह में रोड सुरक्षा जागरुकता अभियान चलाती है क्योंकि प्रति वर्ष सड़क दुर्घटना में लाखों लोगों की जान जाती है, इस अवसर पर कंपनी द्वारा लोगों को जागरुक करने के साथ-साथ ब्लड डोनेशन कैंप का भी आयोजन किया जाता है जिसके अंतर्गत कंपनी में कार्यरत कर्मचारी एवं अन्य लोग स्वेच्छा अनुसार रक्तदान करते हैं।
इस बार L&T के 51 कर्मचारियों ने रक्तदान शिविर में भाग लिया।