November 23, 2024

Warning: sprintf(): Too few arguments in /home/webindia/public_html/publiceye.co.in/wp-content/themes/chromenews/lib/breadcrumb-trail/inc/breadcrumbs.php on line 253
गया जिले में बढ़ते साइबर क्राइम के रोकथाम के लिए और उसके निष्पादन करने के लिए साइबर थाना का शुभारंभ किया गया। जिसका शुभारंभ मगध रेंज के आईजी छात्र नील सिंह ,वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ,नगर पुलिस अधीक्षक हिमांशु, नगर पुलिस उपाधीक्षक साहू सहित कई पुलिसकर्मी व थानाध्यक्ष शामिल हुए साइबर थाना का शुभारंभ फीता काटकर किया गया इस नए साइबर थाना में 8 पुलिस अधिकारी को पदस्थापित किया गया है। जो संपूर्ण जिले में होने वाले साइबर क्राइम के मामलों को निष्पादित करेंगे और आम जनता के बीच में साइबर क्राइम को लेकर जागरूक करने का कार्य करेंगे। वही इस मौके पर मगध रेंज के आईजी ने बताया कि आए दिन साइबर क्राइम बढ़ता जा रहा है और इसके रोकथाम के लिए बहुत जरूरी था कि हमारे पास ऐसी संस्था हो
उन्होंने बताया कि 1390 नंबर पर अपने साथ में साइबर क्राइम की सूचना को दर्ज करना चाहिए ताकि उनकी समस्या का निदान किया जा सके। उन्होंने बताया कि 1390 नंबर पर अपने साथ हुए साइबर क्राइम की सूचना को दर्ज करना चाहिए ताकि उनकी समस्या का निष्पादन किया जा सके वही साइबर क्राइम के रोकथाम के लिए हेल्पलाइन नंबर 0631 22 21027 जारी किया गया है जहां साइबर क्राइम के पीड़ित व्यक्ति के द्वारा मामला को दर्ज कराया जा सकता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *