जिला उपायुक्त ने जन शिकायत निवारण दिवस में सुनी नागरिकों की समस्याएं, त्वरित कार्रवाई के निर्देश
===================================
आज चंदाली स्थित समाहरणालय सभागार में साप्ताहिक जन शिकायत निवारण दिवस का आयोजन किया गया, जहां जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए लगभग 50 नागरिकों ने उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी से मुलाकात कर अपनी शिकायतें प्रस्तुत कीं। उपायुक्त ने प्रत्येक नागरिक की समस्या को ध्यानपूर्वक सुना और त्वरित एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
सिसई प्रखंड की शिलावती देवी ने अपने बेटे की हत्या के मामले में न्यायालय के निर्णय और जांच प्रक्रिया पर असंतोष व्यक्त किया। उपायुक्त ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला न्यायालय और पुलिस अधीक्षक गुमला को पत्र अग्रसारित किया और पुनः जांच कर महिला को न्याय दिलाने का आग्रह किया।
रायडीह प्रखंड के उपरखटंगा ग्राम के निवासियों ने लालमाटी और सोकरहातु के बीच सड़क निर्माण की प्रक्रिया में बाधा की शिकायत की। ग्रामीणों ने बताया कि पहले सर्वे किया गया था, लेकिन अब निर्माण न होने की सूचना मिल रही है। इस पर उपायुक्त ने REO विभाग को पत्र भेजते हुए तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।
कोबजा पंचायत के ग्रामीणों ने पंचायत स्वयंसेवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, जिसमें आरोप लगाया गया कि अबुआ आवास योजना में नाम जोड़ने के लिए पैसे मांगे जा रहे हैं। इस पर उपायुक्त ने संबंधित अधिकारी को मामले की जांच कर कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए।
RSETI से प्रशिक्षण प्राप्त कुछ नागरिकों ने सुकर पालन के लिए सहायता की मांग की। उपायुक्त ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को नियमानुसार सहायता प्रदान करने और उनके रोजगार को प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए।
इसके अलावा, निजी समस्याओं, आवास निर्माण, जमीन विवाद, आंगनवाड़ी केंद्र निर्माण, सड़क और पेयजल संबंधित शिकायतें भी प्राप्त हुईं। उपायुक्त ने सभी शिकायतकर्ताओं को आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाएगा।
जन शिकायत निवारण दिवस के इस आयोजन में उपायुक्त ने नागरिकों की समस्याओं को प्राथमिकता देते हुए जनहित में त्वरित कार्रवाई की प्रतिबद्धता दोहराई