पटना जिले में डेंगू मरीजों की संख्या लगातार बढ़ते जा रही है ,बीते 24 घंटे में पटना में कुल आठ नए डेंगू मरीज मिले। अब तक कुल 127 डेंगू मरीज पटना में हो गए हैं।
मंगलवार को मिले मरीजों में कंकड़बाग, बांकीपुर और अजीमाबाद अंचल के निवासी हैं, मंगलवार को पटना के बाद एक मरीज नालंदा ,एक जहानाबाद, एक गया और एक दरभंगा से डेंगू का मरीज मिला।
कंकड़बाग में एक सप्ताह से लगातार डेंगू के मरीज प्रतिदिन मिल रहे हैं यहां के जोगीपुर, बैंक कॉलोनी मुन्नाचक ,अशोक नगर आदि मोहल्ले पिछले कुछ वर्षों से डेंगू के हॉटस्पॉट बने हैं। डेंगू का प्रकोप अभी आने वाले एक सप्ताह में 10 दिन के अंदर और बढ़ेगा ।इसलिए मच्छरों से सावधानी बरतनी की जरूरत है। तेज बुखार ,शरीर और सर में दर्द, उल्टी ,शरीर मे लाल दाने जैसा लक्षण मिले तो तुरंत जांच करवाना चाहिए।