हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के पुत्र संतोष सुमन ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। इस्तीफे के बाद संतोष सुमन ने कहा कि जदयू हमारा अस्तित्व ही खत्म करना चाह रही थी। हमारे पास है अपनी पार्टी को जेडीयू में विलय करने का प्रस्ताव आया था जिसे मैंने अस्वीकार कर दिया। हम हर हाल में पार्टी को बचा कर रखेंगे।
वर्तमान में हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के 4 विधायक हैं। संतोष सुमन ने कहा कि अब लालू नीतीश ही तय करें कि हमें महागठबंधन में रखना है कि नहीं, फिलहाल मैंने सिर्फ मंत्रिमंडल से इस्तीफा दिया है।
बिहार सीएम की विपक्षी एकता बैठक से 10 दिन पहले ही यह विपक्षी एकता के लिए एक बड़ा झटका है।