आज पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने घाटशिला प्रखंड के काडाडूबा पंचायत का दौरा करते हुए ग्रामीणों के साथ मिले और समस्याएं सुनी तथा जिला परिषद सदस्य देवयानी मुर्मू के आग्रह पर काढ़ाडूबा पंचायत के काड़ाडूबा एवं बुरुडीह गांव के दृष्टिहीन श्रीष्ठी गोप और सुनील चंद्र पॉल को वल्लभ यूथ ऑर्गेनाइजेशन के तरफ से स्मार्ट स्टिक मुहैया कराया तथा काला पाथर निवासी तरुण मण्डल को नाम्या स्माइल फाउंडेशन की तरफ से वैशाखी प्रदान किए।
स्मार्ट स्टिक तथा वैशाखी मिलने से अब उन लोगों का जीवन आसान बनेगा इस दौरान इन सब के चेहरे पर खुशी साफ दिख रहा था। सभी ने पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी, वल्लभ यूथ ऑर्गेनाइजेशन तथा नाम्या स्माइल फाउंडेशन के प्रति आभार जताते हुए कहा कि ऐसे कठिन समय में संस्था ने उनकी परेशानी समझकर मदद की। इसे कभी नहीं भूला जा सकता है
इस मौके पर जिला परिषद सदस्य देवयानी मुर्मू, वार्ड मेंबर सोनाराम सोरेन, बाकी पंचायत मुखिया फागू सोरेन, महारानी मुर्मू पूर्व मुखिया असना पंचायत, हीरा सिंह, अविजीत दास, अजय राय, अजीत गोप, मधु गोप, प्रेमचंद गोप,धनंजय कर्मकार, वीर सिंह, कंचन गोप, समीर गोप, बुद्धेश्वर गोप,दिलीप गोप और भी अनेकों ग्रामीण मौजूद थे।