भाजपा के एजेंडा की राजनीति के साथ खड़े होकर जदयू और नीतीश कुमार मुसलमान के हितैषी कैसे ।
पटना 24 अगस्त 2024
बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि बिहार सरकार के मंत्री श्री अशोक चौधरी और जनता दल यू के नेताओं को भी पता है कि लालू प्रसाद जी ने अल्पसंख्यकों के हितों में जो कार्य किए हैं उसके कारण ही अल्पसंख्यक समाज का विश्वास लालू जी और राष्ट्रीय जनता दल के साथ बना हुआ है। आज पूरी तरह से भारतीय जनता पार्टी की नीति और विचारों को जनता दल यू के नेता अंगीकार कर रहे हैं। और उनके एजेंडे को आगे बढ़ाने में लगे हुए हैं,जब वक्फ संशोधन विधेयक आया तो जनता दल यू के नेता और केंद्रीय मंत्री श्री ललन सिंह ने जिस तरह का भाषण लोकसभा में दिया उससे यह स्पष्ट हो गया कि जनता दल यू पूरी तरह से भाजपा के विचारों को स्वीकार कर चुकी है और भाजपा की नीतियों को आगे बढ़ाने में लगी हुई है।
एजाज ने आगे कहा कि अशोक चौधरी जी आप भूल रहे हैं कि लालू प्रसाद जी और तेजस्वी जी ने समाज के अंदर नफरत माहौल को समाप्त किया है सत्ता में रहते हुए अकलियतों को हक और अधिकार दिया,बल्कि रोजगार और नौकरी भी दी।
एजाज ने लालू और राबड़ी देवी के सरकार के द्वारा किए गए कार्यों को गिनाते हुए कहा कि लालू जी और राबड़ी देवी के कार्यकाल में ही देश में पहली बार अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय का गठन किया गया, अल्पसंख्यक आयोग को कानूनी मान्यता दी गई ,12500 उर्दू टीचरों की बहाली हुई ,बीएससी में उर्दू को (स्क्रिप्ट) लिपि को परीक्षा में मान्यता देकर मुसलमानों को अधिकारी और पदाधिकारी बनाया गया। पटना में हज भवन का निर्माण किया गया, पूरे राज्य भर में अल्पसंख्यक छात्रों की सुविधा के लिए अल्पसंख्यक छात्रावास का निर्माण किया गया और छात्रों को सुविधा प्रदान की गई। शिक्षा के माहौल को बेहतर करने के लिए मौलाना मजहरूल हक अरबी फारसी यूनिवर्सिटी के साथ 6 अन्य यूनिवर्सिटी का निर्माण हुआ। उर्दू को रोजगार से जोड़ा गया और उर्दू ट्रांसलेटर ,उर्दू टाइपिस्ट की बहाली की गई। राज्य के सभी सरकारी कार्यालय में उर्दू में नेम प्लेट और बोर्ड लगाने के लिए सरकार के स्तर से आदेश निकालकर इसे अनिवार्य किया गया। उर्दू अकादमी और उर्दू एडवाइजरी बोर्ड को गठित करके उनके लिए फंड मुहैया कराया। बिहार विधानसभा और विधान परिषद में उर्दू को मान्यता देते हुए सारे कार्यों ए प्रोसिडिंग को उर्दू लिपि में छपवाया और उर्दू जानने वालों की विधान मंडल में नियुक्ति की गई। साथ ही उर्दू जाने वाले दरोगा की बहाली की गई ।साथ ही साथ अल्पसंख्यक समाज को राजनीतिक और सामाजिक तौर पर आगे बढ़ाने का कार्य किया गया और उन्हें मान सम्मान देने के साथ-साथ नफरत के माहौल को समाप्त कर हर तरह के झंझावात और कठिनाइयों को झेल कर भी लालू जी ने भाजपा को स्पष्ट संदेश दिया कि लालू प्रसाद किसी भी स्थिति और परिस्थिति में उस भाजपा से हाथ नहीं मिला सकता, जो समाज के अंदर नफरत फैलाती है और देश की एकता को कमजोर करने के लिए देश की राजनीति कर संप्रदायिककरण करना चाहती है। और अकलियतों के खिलाफ जिस तरह से भाजपा साजिश कर रही है उसको कहीं ना कहीं खाद पानी जनता दल यू के नेता देने में लगे हुए हैं।और अशोक चौधरी जैसे लोग राजनीति में लालू जी और तेजस्वी जी को इसलिए टारगेट करते हैं है कि बिहार में भाजपा को फायदा मिल सके। इधर हाल के दिनों में जनता दल यू ने जिस तरह से सीएए, तीन तलाक, धारा 370, वक्फ संशोधन विधेयक सहित उन सभी मुद्दे जो मुस्लिम समाज के हितों के खिलाफ होता है उसपर जनता यू भाजपा के साथ साथ खड़ा दिखाई देता है यह कौन सी मुस्लिम हितैषी होने का प्रमाण है, इसे बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी जी स्पष्ट करें।