माननीय मंत्री, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग डॉ प्रेम कुमार ने राजधानी वाटिका, पटना के गुलाब गार्डेन का किया भ्रमण निरीक्षण
======================================
पटना। 23जनवरी
डॉ० प्रेम कुमार, माननीय मंत्री, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, बिहार द्वारा राजधानी वाटिका, पटना के गुलाब गार्डेन का भ्रमण किया गया एवं खुशी जाहिर की गयी। भ्रमण निरीक्षण के समय वन प्रमण्डल पदाधिकारी, पार्क प्रमण्डल, पटना एवं वनों के क्षेत्र पदाधिकारी, वनपाल, वनरक्षी इत्यादि मौजूद थे।
माननीय मंत्री द्वारा राजधानी वाटिका-3 में रू०. 9.97 लाख की राशि से उन्नयन कराये जा रहे एडवेंचर पार्क का निरीक्षण किया गया एवं कार्य की प्रगति पर संतुष्टि व्यक्त की गयी। साथ ही उनके द्वारा निदेश दिया गया कि एक सप्ताह के अंतर अवशेष कार्य को पूर्ण कराया जाय।
उनके द्वारा वीर कुंअर सिंह पार्क, पटना के रू०. 7.90 लाख की राशि से उन्नयन कराये जा रहे टॉपियरी गार्डेन का निरीक्षण किया गया तथा बच्चों के लिये रू०. 12.75 लाख की राशि से बन रहे क्रिकेट पिच का अवलोकन किया गया। माननीय मंत्री द्वारा निदेश दिया गया कि अवशेष कार्य को अविलंब पूर्ण कराया जाय।
कृष्णा नगर पार्क संख्या 7 में हो रहे रू०. 82 लाख की राशि से कराये जा रहे विकास कार्य यथा-ओपेन जिम, बच्चों के लिये पार्क, शुद्ध पेयजल की व्यवस्था इत्यादि का निरीक्षण किया गया तथा कार्य के प्रगति पर संतुष्टि व्यक्त की गयी। माननीय मंत्री द्वारा निदेश दिया गया कि शेष कार्य को अविलंब पूर्ण करने का निदेश दिया गया।
विदित है कि राजधानी पटना में 142 पार्क है जिनमें से 109 पार्को का रख-रखाव, उन्नयन एवं विकास इत्यादि कार्य पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, बिहार द्वारा किया जा रहा है। उक्त पार्को के विकास से आम जन को Recreation के लिये सुन्दर स्थल उपलब्ध हो सका है।
माननीय मंत्री द्वारा बताया गया कि आने वाले समय में राजधानी पटना के सभी पार्कों को विकसित कराकर लोगों को भ्रमण के लिये उपलब्ध कराया जायेगा। माननीय मंत्री द्वारा निदेश दिया गया कि पाकों में जैव विविधता संरक्षण / वृक्ष संरक्षण के संबंध में होर्डिंगस / पोस्टर इत्यादि लगाया जाय। उनके द्वारा यह भी सुझाव दिया गया कि होर्डिंगस / पोस्टर में “आओ पेड़ लगाये हम, सांसे हो रही है कम” भी अंकित किया जाय।