यात्रियों का मोबाईल चोरी करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार।
==================================
दिनाक-11.01.2025
रेल जिला पटना अन्तर्गत रेल परिक्षेत्र में मोबाईल चोरी, लैपटॉप चोरी, चैन स्नैचर, अटैची लिफ्टर एवं अन्य अपराधों के रोकथाम हेतु विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। चेकिंग के क्रम में दिनांक-07.01.2025 को गया रेलवे स्टेशन के पिलग्रीप प्लेटफॉर्म के मध्य में पुलिस बल को देखकर दो व्यक्ति भागने लगें। संदेह होने पर उनदोनों व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। पकड़ाये दोनो व्यक्ति से पूछताछ करने पर बतायें कि हमदोनो यात्रियों का सामान चोरी करने आये थे। कुछ यात्रियों का मोबाईल चोरी कर पुनः यात्रियों का सामान चोरी करने का योजना बना रहे थे। नाम पता पुछने पर अपना नाम क्रमशः 01. मो० कलिम उम्र करीब 30 वर्ष, पे० स्व० बली मोहम्मद, पता- फैग कॉलोनी कटारी, बजरंग बली पेट्रोल टंकी के पास, थाना-चंदौती, जिला-गया एवं 02. मो० रिजवान उम्र करीब 32 वर्ष पिता मो० शहाबुद्दीन, सा०-पुरानी करीमगंज आखिरी गली, थाना- सिविल लाईन, जिला-गया बतलाया। विधिवत तलाशी लिये जाने के क्रम में उसके पास से दो स्क्रीन टच मोबाईल एवं दो ब्लेड का टुकड़ा बरामद किया गया। उक्त मोबाईल के बारे में पुछ-ताछ करने पर बताया गया कि किसी यात्री का है जो चोरी किये है।
इस संबंध में रेल थाना गया कांड सं0-06/25 दिनांक 07.01.2025 धारा 313/317(5) बी०एन०एस० दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नामः-
01. मो० कलिम उम्र करीब 30 वर्ष, पे० स्व० बली मोहम्मद, पता- फैग कॉलोनी कटारी, बजरंग बली पेट्रोल टंकी के पास, थाना-चंदौती, जिला-गया एवं
02. मो० रिजवान उम्र करीब 32 वर्ष पिता मो० शहाबुद्दीन, सा०-पुरानी करीमगंज आखिरी गली, थाना सिविल लाईन, जिला-गया
बरामद सामानः-
02 स्क्रीन टच मोबाईल (कुल अनुमानित राशि लगभग 30,000/- रूपये) एवं दो ब्लेड का टुकड़ा।