यात्री का छूटा सामान सहित बैग बरामद कर सही सलामत सुपूर्द किया गया।
दिनांक:-31.01.2025
यात्री प्रियांशु तिवारी, पे०-शिवनाथ तिवारी, ग्रा० पो०-सुन्दरपुर बरजा, थाना-बिहियों, जिला-भोजपुर गाड़ी सं0-20802 मगध एक्स० के कोच सं० एस०-2 के बर्थ सं०-४ पर दिल्ली से सवार होकर आरा तक यात्रा कर रहे थे। यात्रा के दौरान ये अपने गन्तव्य स्थल आरा में दिनांक-31.01.2025 को उतर गये, परंतु इनका लैपटॉप, मोबाइल व अन्य सामान सहित पिठु बैग उक्त गाड़ी में ही छुट गया। इनके द्वारा इस संबंध में जी०आर०पी० आरा को सूचित किया गया। उक्त सूचना पर राजकीय रेल पुलिस पटना के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए रेलवे स्टेशन बिहटा से सामान सहित बैग को बरामद किया गया। बैग बरामदगी की सूचना उक्त यात्री को दिया गया। सूचना पाकर आये यात्री को सामान सहित बैग का पहचान कराते हुए सही सलामत सुपूर्द किया गया। उनके द्वारा रेल पुलिस पटना का अभार व्यक्त किया गया