December 20, 2024

Warning: sprintf(): Too few arguments in /home/webindia/public_html/publiceye.co.in/wp-content/themes/chromenews/lib/breadcrumb-trail/inc/breadcrumbs.php on line 253
oplus_0

पटना : यूरो किड्स स्कूल, रामजयपाल, अर्पणा बैंक कॉलोनी ने गुरुवार को अपना सातवां वार्षिकोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम का आयोजन रामजयपाल नगर स्थित सरोज वाटिका में किया गया जिसमें स्कूल के सभी बच्चे शामिल हुए। कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत मुख्य अतिथि साकेत आनंद, निदेशक (एमएस मेमोरियल अकेडमी), विशिष्ट अतिथि विशेष सचिव रूपेश कुमार श्रीवास्तव, (सेवानिवृत्त), पुलिस उप महानिरीक्षक वरुण कुमार सिन्हा, स्कूल की निदेशिका व प्राचार्या पीयूशा प्रिया श्रीवास्तव एवं स्कूल की काउंसलर नेहा कृष्णन द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर की गई। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने यूरो किड्स के सफलतापूर्वक 7 वर्ष पूरे होने पर अपनी ढेर सारी शुभकामनाएं एवं बधाई दी। उन्होंने स्कूली जीवन में नैतिक मूल्य के महत्व पर आधारित अपने प्रेरक भाषण से बच्चों को आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों द्वारा गणेश वंदना से की गई। इसके बाद स्कूल के बच्चों ने पिंगा, पॉम – पॉम, गोविंदा, शिव तांडव, भांगरा, तंबोला आदि गीतों पर नृत्य कर सभी को मोहित कर दिया। इसके साथ ही मैजिशियन का भी कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण यूकेजी के बच्चों द्वारा प्रस्तुत सोशल मीडिया मोबाइल थीम रहा जिसे देख अन्य बच्चे जागरूक हुए। स्कूल के निदेशिका व प्राचार्या पीयूशा प्रिया श्रीवास्तव ने कहा कि विद्यालय छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए समर्पित है। हमारा विद्यालय सदैव मूल्य आधारित जीवन शैली की शिक्षा पर केंद्रित रहा है। हमलोग खेल – खेल में बच्चों के बीच पढ़ाई का माहौल तैयार कर रहे हैं, हमारे यहां 2 साल के ऊपर के बच्चे की पढाई, खेल – कूद, फ्रेंडली शिक्षक सहित सुरक्षा के दृष्टिकोण से सभी तरह की सुविधाएं व्यवस्थित हैं ताकि कोई भी अभिभावक अपने बच्चे को लेकर किसी तरह की संशय में नहीं रहे। उन्होंने बताया कि स्कूल में नामांकन या अन्य किसी जानकारी के लिए लोग 9065656111 पर संपर्क कर सकते हैं। कार्यक्रम के अंत में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार दिए गए। इस अवसर पर कई गणमान्य व्यक्ति, माता – पिता और अभिभावक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *