गठिया, साइटिका ,चोट ,मोच, गैस ,डायबिटीज , पेट का नाला बिठाना, इन सभी जटिल रोगों का इलाज अगर नस को मसाज कर कर दिया जाए तो आपको आश्चर्य होगा।
लेकिन यह सच है और ऐसा करते हैं डॉक्टर श्रवण कुमार।
श्रवण कुमार नस को मसाज कर इन सभी जटिल रोगों का इलाज कर देते हैं सबसे बड़ी बात यह है कि दवाई का जरूरत ना के बराबर ही होता है या फिर कहे की दवाई देते ही नहीं है।
कुछ तो मरीज ऐसे भी आते हैं जो तुरंत ठीक होने के बावजूद भी बोलते हैं कि मुझे कुछ दवाई भी दे दीजिए।
श्रवण कुमार पिछले 20 सालों से ज्यादा समय से इन जटिल रोगों का इलाज करते आ रहे हैं, उन्होंने कहा कि अपने पिता से इन रोगों के इलाज की दीक्षा ली थी, वह हमारे पिता और गुरु दोनों हैं।