रांची। मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन ने जमशेदपुर में देश की पहली हाइड्रोजन ईंधन से जुड़ी उद्योग की स्थापना हेतु स्वीकृति प्रदान कर दी है मुख्यमंत्री की इस पहल के बाद अब देश में पेट्रोल डीजल और बैटरी के साथ ही जल्दी ही हाइड्रोजन ईंधन से भी वाहन चलेंगे।
हाइड्रोजन ईंधन ऐसा ईंधन है ,जिसकी क्षमता इन दोनों की अपेक्षा अधिक होती है इसकी एनर्जी लेवल भी अधिक होता है। यह सस्ता और हल्का होता है ,ऐसे में पेट्रोल और डीजल के पीछे इसे एक बेहतर विकल्प माना जा रहा है। हाइड्रोजन ईंधन से प्रदूषण की काफी हद तक नियंत्रण करने में मदद मिल सकती है।
भारतीय बाजार और विश्व स्तर पर हाइड्रोजन इंधन की जरूरतों को पूरा करने के लिए 4000 से अधिक हाइड्रोजन आईसीसी इंजन/इंजन अग्नोस्टिक इंजन और 10,000 से अधिक बैटरी सिस्टम की उत्पादन क्षमता के निर्माण ,आवश्यक जरूरतों की आपूर्ति और अन्य सहायक इकाइयों की स्थापना के लिए स्थानीय औद्योगिक परिस्थितिकी तंत्र को बढ़ावा देगा।