December 3, 2024

Warning: sprintf(): Too few arguments in /home/webindia/public_html/publiceye.co.in/wp-content/themes/chromenews/lib/breadcrumb-trail/inc/breadcrumbs.php on line 253

21 अप्रैल 2024 को ज्वाइंट्स ग्रुप आफ डालटेनगंज पलामू द्वारा आम राहगीरों के लिए निशुल्क पाठशाला का शुभारंभ स्थानीय नौकतन रोड निकट निरवाना होटल के समीप किया गया ।
उक्त पंसाला का शुभारंभ शहर के मशहूर चिकित्सक सह मेडिकल कॉलेज के प्राध्यापक डॉक्टर आर रंजन द्वारा फीता काटकर किया गया ।
ज्वाइंट्स ग्रुप लगातार अपने सेवा संबंधी विभिन्न कार्यक्रमों के जरिए गरीब एवं जरूरतमंदों की मदद करते आ रही है, इस कार्यक्रम में जायंट्स ग्रुप ऑफ डाल्टनगंज के वर्तमान अध्यक्ष मोहम्मद मुर्तजाने उपस्थित लोगों को संबोधित और उत्प्रेरित करते हुए कहा कि यह सेवा समूह आने वाले समय में जरूरतमंदों के लिए पूरे जिले में कई कार्यक्रम चलाएगा । कार्यक्रम में इनके अलावा अन्य उपस्थित लोगों में मनजीत आनंद, गौतम सेन गुप्ता ,एस पी जायसवाल ,दिलीप सिंह, राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल ,राजन सहाय ,पंकज लोचन ,जावेद अहमद ,रोहित बजाज ,गुड्डू खान साथ ही सहेली उड़ान के कई महिला पदाधिकारी जैसे देवेंद्र कौर ,प्रियंका आनंद, आरती ,सीमा भसीन एवं कई अन्य सदस्य गण इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *