December 9, 2024

Warning: sprintf(): Too few arguments in /home/webindia/public_html/publiceye.co.in/wp-content/themes/chromenews/lib/breadcrumb-trail/inc/breadcrumbs.php on line 253

 

आज पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने घाटशिला प्रखंड के काडाडूबा पंचायत का दौरा करते हुए ग्रामीणों के साथ मिले और समस्याएं सुनी तथा जिला परिषद सदस्य देवयानी मुर्मू के आग्रह पर काढ़ाडूबा पंचायत के काड़ाडूबा एवं बुरुडीह गांव के दृष्टिहीन श्रीष्ठी गोप और सुनील चंद्र पॉल को वल्लभ यूथ ऑर्गेनाइजेशन के तरफ से स्मार्ट स्टिक मुहैया कराया तथा काला पाथर निवासी तरुण मण्डल को नाम्या स्माइल फाउंडेशन की तरफ से वैशाखी प्रदान किए।

स्मार्ट स्टिक तथा वैशाखी मिलने से अब उन लोगों का जीवन आसान बनेगा इस दौरान इन सब के चेहरे पर खुशी साफ दिख रहा था। सभी ने पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी, वल्लभ यूथ ऑर्गेनाइजेशन तथा नाम्या स्माइल फाउंडेशन के प्रति आभार जताते हुए कहा कि ऐसे कठिन समय में संस्था ने उनकी परेशानी समझकर मदद की। इसे कभी नहीं भूला जा सकता है

इस मौके पर जिला परिषद सदस्य देवयानी मुर्मू, वार्ड मेंबर सोनाराम सोरेन, बाकी पंचायत मुखिया फागू सोरेन, महारानी मुर्मू पूर्व मुखिया असना पंचायत, हीरा सिंह, अविजीत दास, अजय राय, अजीत गोप, मधु गोप, प्रेमचंद गोप,धनंजय कर्मकार, वीर सिंह, कंचन गोप, समीर गोप, बुद्धेश्वर गोप,दिलीप गोप और भी अनेकों ग्रामीण मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *