बीते दिनों शहर के सौहार्द बिगाड़ने के मानसिकता से कुछ उपद्रवी लोगो ने हनुमान मंदिर में प्रतिबंधित मांस का टुकड़ा टांग दिया था जिसका लोकतांत्रिक तरीके से विरोध वहां कि मंदिर समिति व स्थानीय लोगो ने किया था जिसके परिणाम स्वरूप उपद्रवी लोगो ने मंदिर पर हमला कर दिया था ,इसमें प्रसाशन को चाहिए था कि जो पत्थरबाज थे व जिसने मांस का टुकड़ा टांगा उसका सघन जांच कर कार्यवाही करती लेकिन उल्टा निर्दोश हिंदुओ पर ही झूठा केस दायर कर जेल भेज दिया गया जिसके विरोध में आज सर्वजन हिन्दू समिति के बैनर तले झारखण्ड सरकार और जिला प्रसासन के विरोध में चरणबद्ध आंदोलन का आगाज कर दिया गया है जिसके पहले चरण में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया जिसके निमित्त बारीडीह गोलचक्कर पर अधिवक्ता रवि सिंह व उपस्थित लोगों के सामूहिक नेतृत्व में विशाल हस्ताक्षर अभियान चलाया गया जिसमें हजारों आम लोगो नें हिस्सा लिया और शासन प्रशासन के खिलाफ में अपनी आवाज को बुलंद करते हुए हस्ताक्षर किया…साथ ही यह कार्यक्रम शहर के कुल 15 स्थानों पर सम्पन्न हुआ जिसमें बड़ी संख्या में आम लोग सम्मलित हुए इस आंदोलन में हमारी मुख्य तीन मांगे है पहला. जेल भेजे गये निर्दोष हिंदुओ को बिना शर्त अविलंब छोड़ा जाए,दूसरा कदमा में घटित मामले का सीबीआई व किसी न्यायिक मजिस्ट्रेट के निगरानी में जांच हो,तीसरा कदमा के जो वास्तविक उपद्रवी है जो पत्थरबाज है और जो इफ्तार पार्टी से निकल जाकर शास्त्रीनगर में उपद्रव किये उनके ऊपर कड़ी कानूनी कार्यवाही हो अधिवक्ता रवि सिंह में बताया कि
यदि उपरोक्त हमारी मांगे नही पूरी की जाती है तो यह आंदोलन और तेज किया जाएगा और जन जन को हेमंत सरकार और जिला प्रशासन के तुस्टीकरण के नीति के खिलाफ सड़को पर उतारा जाएगा जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन और प्रसासन की होगी या
आज के इस हस्ताक्षर अभियान में मुख्य रूप से समाजसेवी शिवशंकर सिंह जी,अधिवक्ता रवि सिंह जी,सुबोध श्रीवास्तव ,मंजू सिंह,मनीष हिंदुस्तानी,विजय नारायण,बन्दना नमाता, हरेराम सिंह,ऋषि पांडेय,सुधीर सिंह,गौतम, प्रकाश शर्मा,संजय सिन्हा,विवेक झा,दीपू ओझा ,रश्मि कुमारी,गीता सिंह सहित सैकड़ों हिंदूवादी लोग उपस्थित रहें