![](https://publiceye.co.in/wp-content/uploads/2023/02/Screenshot_20230218_100656-e1676696899895.jpg)
आज शनिवार सुबह लगभग 7:30 बजे के करीब टाटानगर- हावड़ा मेन लाइन में आज एक बड़ा हादसा हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सालगाझुडी रेलवे स्टेशन के वेस्ट केबिन के समीप टाटानगर की ओर से आ रही एक मालगाड़ी बेपटरी होकर जमीन पर आ गई इस घटना में पटरी क्षतिग्रस्त हो गई साथ ही हावड़ा की ओर से आ रही मालगाड़ी से टकड़ा गई। हालांकि इस घटना से बड़ा हादसा हो सकता था। इस घटना में रेल प्रबंधन की साफ लापरवाही देखी जा सकती है। हालांकि घटना के बाद रेल प्रबंधन मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।