November 12, 2024

Warning: sprintf(): Too few arguments in /home/webindia/public_html/publiceye.co.in/wp-content/themes/chromenews/lib/breadcrumb-trail/inc/breadcrumbs.php on line 253

राजनीति के चाणक्य कहे जाने वाले एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार की पार्टी में फूट पड़ गई है। शरद पवार के भतीजे अजीत पवार जो अब तक प्रतिपक्ष के नेता थे उन्होंने ही अपनी महाराष्ट्र के 53 विधायकों में से 29 विधायकों के साथ राजभवन पहुंच गए हैं। सूत्रों के अनुसार अजीत पवार एकनाथ शिंदे सरकार में शामिल होंगे, राजभवन में उन्हें मंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी उनके साथ अन्य आठ विधायकों को भी मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा। प्रफुल पटेल, छगन भुजबल, दिलीप वलसेपाटील, धनंजय मुंडे हसन मुश्रीफ जैसे कद्दावर नेता अजित पवार के साथ हैं जिन्हें मंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी। सूत्रों के अनुसार अजित पवार को उपमुख्यमंत्री बनाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *