जीतन राम मांझी जी ने मंत्रालय का कार्य भार संभालने के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि आज मैंने केंद्रीय सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्रालय के मंत्री के रूप में अपना कार्यभार संभाला, जो आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के विजन का भी मंत्रालय है। प्रधानमंत्री जी का विजन है गरीबों का उत्थान इसके लिए मैं कृत संकल्पित हूं।
प्रधानमंत्री जी के द्वारा देश के विकास में योगदान के लिए मिली इस जिम्मेदारी से अभिभूत हूं और विकसित भारत के दृष्टिकोण के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की अपेक्षाओं को पूरा करने का प्रण लेता हूं और यह विश्वास दिलाता हूं कि विकास की रोशनी जहां तक अभी नहीं पहुंच सकी है वहां तक विकास को पहुंचाना है। सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्योग देश के अर्थव्यवस्था की रीड होती है ,जिसे आगे बढ़ते हुए प्रधानमंत्री जी के विजन को सफल बनाना और देश एवं बिहार की गरीब जनता के लिए आर्थिक समृद्धि का द्वार खोलना मेरी प्राथमिकता होगी।