राज्य में गर्मी के प्रकोप को देखते हुए मुख्य सचिव ने सभी विभागों को भीषण गर्मी एवं लू से निपटने के लिए तैयार रहने का निर्देश दिया।
15 अप्रैल को मुख्य सचिव बिहार की अध्यक्षता में अत्यधिक गर्मी एवं लू की स्थिति की समीक्षा हेतु आपातकालीन प्रबंधन समूह की बैठक आहूत की गई ,जिसमें जल संसाधन विभाग, ऊर्जा विभाग ,कृषि विभाग ,लघु जल संसाधन विभाग ,स्वास्थ्य विभाग, नगर विकास एवं आवास विभाग ,लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग आदि के सचिव/प्रधान सचिव /अपर मुख्य सचिव एवं अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
बैठक में निर्देशक भारत मौसम विज्ञान विभाग के द्वारा वर्तमान में तापमान की स्थिति एवं अगले 15 दिनों में तापमान में परिवर्तन की स्थिति के संबंध में जानकारी दी गई ।उनके द्वारा बतलाया गया कि आगामी 15 दिनों में सामान्य तापमान से 30 से 35 डिग्री बढ़ोतरी के संभावना है, परंतु पिछले वर्ष की तुलना में अधिक दिनों तक तापमान में लगातार बढ़ोतरी नहीं होने का अनुमान है।
पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग द्वारा पशुओं के पेयजल हेतु पर्याप्त कैटल ट्रफ की व्यवस्था की जानकारी दी गई।
अन्य विभागों के द्वारा भी भीषण गर्मी एवं लू से निपटने हेतु की गई पूर्व तैयारियो के संबंध में अवगत कराया गया तथा पेयजल संकट से होने वाले आकस्मिक दिक्कतों को दूर करने की योजना की जानकारी दी गई।