Warning: sprintf(): Too few arguments in /home/webindia/public_html/publiceye.co.in/wp-content/themes/chromenews/lib/breadcrumb-trail/inc/breadcrumbs.php on line 253
गया जिला में रविवार को अलग-अलग जगहों से बीते 24 घंटे में 15 करोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं ।
अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल में करोना टेस्ट पॉजिटिव पाए सभी मरीजों को वर्तमान में होम आइसोलेशन में रखा गया है। इस तरह अभी तक कुल संक्रमितओं की संख्या 37 पहुंच गई है। सिविल सर्जन रंजन कुमार सिंह ने इस मामले में कहा है कि लोगों को ज्यादा पैनिक होने की जरूरत नहीं है सावधानी जरूर बरतनी है।
करोना के लगातार मिल रहे मामले पर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है। गौरतलब है कि बीते 3 दिनों से करोना पॉजिटिव मामलों में वृद्धि हुई है।