May 20, 2024

Warning: sprintf(): Too few arguments in /home/webindia/public_html/publiceye.co.in/wp-content/themes/chromenews/lib/breadcrumb-trail/inc/breadcrumbs.php on line 253

पश्चिम चंपारण में आज जल जीवन हरियाली के तहत 74वां वन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।इस कार्यक्रम में जिला पदाधिकारी, डीडीसी, बीटीआर के निदेशक सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।जिसमें 16 लाख 62 हजार के करीब वृक्षारोपण करने की बात कही गई ।जिला पदाधिकारी दिनेश कुमार राय ने इस वृक्षारोपण कार्यक्रम के लक्ष्य में मनरेगा, कृषि ,वानिकी सहित सरकारी व गैर सरकारी सहित सभी संस्थानों के मदद लेने की बात कही उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी ने कहा कि 1 से 7 जुलाई तक जिले के विभिन्न जगहों पर वन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस दौरान सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में पर्यावरण से संबंधित पेंटिंग एवं कृषि कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न प्रखंडों के सफल 3 छात्र एवं छात्राओं को पुरस्कृत किया गया
बच्चों के अभिभावकों से अपील किया गया कि पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए हर व्यक्ति कम से कम एक पौधा जरूर लगाएं जिससे वातावरण संतुलित रह सके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जीवन है तो हरियाली है इसे संतुलित बनाए रखने के लिए अति आवश्यक है ।जल जीवन हरियाली सरकार के महत्वाकांक्षी योजना है। वही इस कार्यक्रम में वाल्मीकि नगर टाइगर रिजर्व के निर्देशक ने उपस्थित छात्र एवम छात्राओं और गणमान्य लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज पर्यावरण को बचाए रखने के लिए हर आदमी को अति आवश्यक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *