आज अखिल झारखंड श्रमिक संघ द्वारा मज़दूर हितों की मांग को लेकर सिंहभूम टेक्नो कास्ट और एक्रोपोली मेटल प्राइवेट लिमिटेड में जिलाध्यक्ष जसबिर सिंह बाबू की अगुआई में कम्पनी प्रबंधन को एक ज्ञापन सौंपने का प्रयास किया गया परन्तु कम्पनी प्रबंधन ने ज्ञापन लेने से साफ इंकार कर दिया और संघ के सदस्यों को अंदर आने की अनुमति नहीं दी गई। जिलाध्यक्ष जसबीर सिंह बाबू ने बातचीत के दौरान बताया कि कम्पनी प्रबंधन मजदूरों के लिए बिल्कुल भी चिंतित नही है। 12 घंटे उन्हें ड्यूटी कराई जाती है, न तो उन्हें ईएसआई पीएफ की सुविधा दी जाती है और न ही न्यूनतम वेतनमान उपलब्ध कराया जाता है। कम्पनी प्रबंधन द्वारा मिलने से मना करने पर आक्रोशित जसबिर सिंह बाबू ने कहा कि कंपनी की यह हिटलर शाही रवैया बर्दाश्त के बाहर है। उन्होंने कहा कि अब उनका अगला कदम श्रम अधीक्षक और श्रम आयुक्त से मिलकर मामले से अवगत करवाया जायेगा। इस दौरान मुख्य रूप से अखिल झारखंड श्रमिक संघ के जिला अध्यक्ष जसबीर सिंह बाबू , जिला उपाध्यक्ष पंकज कुमार,सचिव बिकेश पाल, प्रखण्ड अध्यक्ष सुमन डे,प्रखंड उपाध्यक्ष प्रेम सिंह,प्रखंड सचिव रघुनाथ सिंह सरदार, प्रखण्ड सचिव बिट्टू पाल और गौरव दास आदि उपस्थित थे।