सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री में शुक्रवार, दिनांक 24 फरवरी, 2023 को कोल्हान में व्यवसायियों एवं उद्यमियों को अपने व्यवसाय को बढ़ानेे हेतु निर्यात के क्षेत्र में आगे ब़ढ़ने के इच्छुक व्यवसायियों एवं उद्यमियों को निर्यात से संबंधित विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराने हेतु ‘निर्यात प्रोत्साहन कार्यषाला’ का आयोजन जिला उद्योग केन्द्र के सहयोग से आयोजित किया जायेगा। इस कार्यषाला में आमंत्रित वक्ता एवं अतिथि इससे संबंधित विस्तृत जानकारी देंगे। यह सूचना अध्यक्ष विजय आनंद मूनका एवं मानद महासचिव मानव केडिया ने संयुक्त रूप से दी।
अध्यक्ष ने कहा कोल्हान में निर्यात के क्षेत्र में असीम संभावनायें हैं। जिसका उपयोग कर व्यापारी एवं उद्यमी अपने व्यापार को विदेष में फैला सकते हैं। इससे कोल्हान के औद्योगिक विकास की संभावनायें बढ़ जायेगी। इसी को देखते हुये जिला उद्योग केन्द्र के सहयोग से निर्यात प्रोत्साहन कार्यषाला का आयोजन चैम्बर भवन में किया गया है।
इस कार्यषाला में सेंट्रल जीएसटी, जमषेदपुर के आयुक्त, कस्टम्स, कोलकाता के संयुक्त निदेषक, एमएसएमई, डी एंड एफओ, कोकर रांची, पूर्वी सिंहभूम के जिला कृषि पदाधिकारी, नाबार्ड पूर्वी सिंहभूम के डीडीएम, बैंक आफ इंडिया, पूर्वी सिंहभूम के अग्रणी बैंक प्रबंधक, निदेषक उद्योग रांची, सहायक निदेषक, विदेष व्यापार महानिदेषालय कोलकाता उपस्थित होकर व्यवसायियों एवं उद्यमियों को विस्तृत जानकारी देंगे।
अध्यक्ष विजय आनंद मूनका, मानद महासचिव मानव केडिया, उपाध्यक्ष नितेष धूत, दिलीप गोलेच्छा, महेष सोंथालिया, मुकेष मित्तल, सचिव अनिल मोदी, भरत मकानी, पीयूष चौधरी, सांवरमल शर्मा एवं कोषाध्यक्ष किषोर गोलछा ने सभी सदस्यों, व्यवसायियों एवं उद्यमियों से अपील किया है कि वे इस कार्यषाला में भाग लेकर इसका लाभ उठायें।