May 20, 2024

Warning: sprintf(): Too few arguments in /home/webindia/public_html/publiceye.co.in/wp-content/themes/chromenews/lib/breadcrumb-trail/inc/breadcrumbs.php on line 253


मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज लोहिया पाथ चक्र का निरीक्षण किया इस दौरान मुख्यमंत्री लोहिया पाथ चक्र का रख रखाव, पाथ चक्र के अगल-बगल बचे हुए भागों को देखा ।मुख्यमंत्री ने पथ निर्माण विभाग के अपर सचिव श्री प्रत्येय अमृत को निर्देश देते हुए कहा कि पाथ के अगल-बगल के बचे हुए भागों में ठीक ढंग से पौधारोपण कराए और इसे व्यवस्थित और साफ सुथरा रखें ताकि यह क्षेत्र सुंदर दिखे।
इसके पश्चात मुख्यमंत्री ने बिहार संग्रहालय के सामने रख रखाव, नए बनने वाले ऑफिसर्स फ्लैटों के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान भवन निर्माण विभाग के सचिन श्री कुमार रवि ने मुख्यमंत्री को बतलाया के पुराने ऑफिसर्स फ्लैटों की जगह अब नए 10 मंजिला भवन का निर्माण कराया जाएगा और उसके आगे पार्क भी बनाया जाएगा इसके दौरान मुख्यमंत्री ने निर्देश देते हुए कहा कि बेहतर 10 महिला भवन बनाये, ताकि इसमें अधिकारियों और कर्मचारियों को रहने की बेहतर सुविधा मिल सके ।अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बिहार संग्रहालय बनाया गया है इसके अगल-बगल में सब कुछ व्यवस्थित रहने से पूरा क्षेत्र आकर्षक दिखेगा यहां पर ऊंचे फुट ओवर ब्रिज का निर्माण कारण ताकि बिहार संग्रहालय आने वाले लोग अफसर फ्लैट की ओर पार्क में भी सुविधापूर्वक जा सके और उधर से भी लोग बिहार संग्रहालय आसानी से आ सके उन्होंने कहा कि इन सब चीजों का निर्माण जल्द शुरू कराएं।
निरीक्षण के बाद बिहार संग्रहालय के महानिदेशक के श्री अंजनी कुमार सिंह ,मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री दीपक कुमार ,मुख्यमंत्री का प्रधान सचिव डॉक्टर इस सिद्धार्थ, पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री प्रत्यय अमृत,मुख्यमंत्री को सचिव श्री अनुपम कुमार ,भवन निर्माण विभाग के सचिव श्री कुमार रवि,, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी श्री गोपाल सिंह ,पटना के जिलाधिकारी श्री चंद्रशेखर सिंह, पटना के बरिया पुलिस अधीक्षक श्री राजीव मिश्रा सहित अन्य वारिय पदाधिकारी उपस्थित थे।
निरीक्षण के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अफसर फ्लैट पुराना है जहां अभी कम लोग रहते हैं इसकी जगह पर यहां बहुत सुंदर भवन बनेगा जिसमें ज्यादा लोग रह सकेंगे ।अधिकारियों और कर्मचारियों को रहने की सुंदर जगह मिल जाएगी यहां पर फुट ओवर ब्रिज बनेगा ताकि बिहार संग्रहालय आने वाले लोग ऑफीसर्स फ्लैट की ओर पार्क में भी सुविधापूर्वक जा सकेंगे और उधर से भी लोग बिहार संग्रहालय आसानी से आ सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *